VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के विकास क्षेत्र इकौना के एक गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक पिता ने थाने पर तहरीर देकर नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही युवक पर दुराचार के प्रयास का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 13 साल की नाबालिक बेटी शौच के लिए गई हुई थी। तभी गांव में रहने वाला 16 वर्षीय राजेश उसे गन्ने खेत मे उठा ले गया। जहां उसकी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। लड़की के शोर मचाने पर राजेश उसे छोड़ कर भाग गया। जिसके बाद लड़की ने घर जा कर सारी घटना अपने परिजनों को बताई। हद तो तब हो गई जब पीड़िता के परिजन आरोपी राजेश के घर पहुंच कर शिकायत करने लगे तो आरोपी के घर वाले उल्टे ही आग बबूला हो गए और जाति सूचक गालियां देते हुए जानमाल की धमकी भी देने लगे। जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 को इस घटना की सूचना दी। तेजी दिखाते हुए डायल 112 की पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने पहुंचा दिया। बहरहाल इस संबंध में आरोपी लड़के के विरुद्ध छेड़खानी, मारपीट के साथ पास्को समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
