VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव हाट में हाटकेश्वर मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन में 11, 12 जनवरी को सुबह 9:00 बजे पशु मेले का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए सफीदों खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश भारद्वाज ने बताया कि यह पशु मेला हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित करवाया जाएगा। जिसमें इस इलाके के व्यापारी भाइयों को पशु मेले में आने वाली मुर्रा नस्ल की भैंस, कटटे देश भर में प्रसिद्ध है। मेले में पशु लाकर किसान खरीदे व बेचने का लाभ किसान उठा सकते हैं। मेले में आने वाले किसानों व व्यापारियों को पशु के प्रवेश करवाने के लिए 10 रुपए फीस से पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। मेले में गाय, भैंस, ऊंट ,गधा व खच्चर आदि भी खरीदने व बेचने का लाभ किसान व व्यापारी उठा सकते हैं। बीडीपीओ नरेश भारद्वाज ने बताया कि मेले में रोशनी, पीने के पानी, व्यापारियों के लिए खाने , ठहरने के साथ पशुओं के चारे व चिकित्सक का उचित प्रबंध सरकार द्वारा करवाया जाएगा। साथ ही मेले में पुलिस व चौकीदार की भी विशेष निगरानी रहेगी और इस पशु मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना, आपसी दूरी बनाए रखना अति आवश्यक होगा।
