VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Uchana : – उचाना मंडी में आढ़तियों द्वारा मार्किट कमेटी उचाना में धरना प्रदर्शन दिया । आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बलराज सिंह ने बताया की मार्किट कमेटी उचाना सचिव द्वारा बिना बोली कपास की खरीद करने पर 2 फर्म तुला देवी, राम ट्रेडिंग का लाइसेंस 5 दिनों के लिए सस्पेंड किया । आढ़ती असोसिएशन ने इस बात पर आज मार्किट कमेटी उचाना में धरना प्रदर्शन किया है । उन्होंने ने बताया कि सचिव मार्किट कमेटी उचाना द्वारा दिया गया ब्यान कि फसल की बोली दुकान दर दुकान चलती हैं इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाये । यदि ऐसा नही हुआ तो वे धरने के साथ बूख हड़ताल कल से शुरू कर देंगे । जब तक इसकी जांच नही होती – तब तक धरना इसी प्रकार से जारी रहेगा । जांच होने पर कॉपी सार्वजनिक की जाए ताकि आढ़ती, किसान, खरीदार अपना काम सुचारू रूप से कर सके। इस मौके पर प्रधान सुरेश खरखुरा पूर्व प्रधान बलराज सिंह हरदीप डूमरखा ओम दत्त शर्मा रामनिवास करसिंधु जगदीप आदि मौजूद थे I
