VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने रविवार को उपमंडल के हाट गांव में पिछली योजना के लंबित कार्यो का जायजा लिया। उन्होने बताया कि हाट सींक रोड से फिरनी तीर्थ निर्माण कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए है। गांव के लोग इस सड़क की मांग कई दशकों से कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछली योजना में इस कार्य को मंजूरी दी थी। उन्होने बताया कि फिरनी के निर्माण में करीब 54 लाख रूपये खर्च होंगे। बारह फुट चौड़ी इस लिंक रोड के दोनों तरफ तीन – तीन फुट ब्लॉक बिछेंगे। पूर्व विधायक देशवाल ने कहा कि क्षेत्र में हाट गांव की भूमिका जंक्शन की है। इस गांव से कई गांवों के मुख्य रास्ते निकलते है। उन्होने कहा कि इसी को ध्यान में रखकर हाट गांव को गोद लिया और करीब चार करोड़ के विकास कार्य करवाये। गांव की लगभग हर बुनियादी जरूरत को पूरा किया। सवा करोड़ लागत की हाट कुरूड़ लिंक रोड का निर्माण किया गया। गांव की चौपालों के निर्माण मे 28 लाख खर्च हुए। 27 लाख से गहरा ट्यूबवेल लगा। उन्होने कहा कि हाट गांव में पूर्व की तरह विकास कार्य होंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार हलके में विकास की गति रूकने नहीं देगी। उन्होने राजा वाली सड़क का भी मुआयना किया और उसको जल्द पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की। उन्होने गांव के लोगो की समस्याऐं सुनी और उसके जल्द निस्तारण का भरोसा दिया। इस मौके पर सरपंच अंटा सोमवीर, सरपंच सरनाखेड़ी रामफल, मास्टर पालाराम, सुल्तान प्रधान, दयानंद, राजबीर बैरागी, पप्पू पहाड़ी, बनारसी बूरा, कर्मबीर पहलवान, विनोद, ईश्वर लांबा, दलबीर बूरा, राजेश रामनगर, जयभगवान, बनी सिंह, मेनपाल, सेठपाल, रमेश मलिक, तेजबीर देशवाल, सोमपाल, सतीश, जोगिन्दर पहलवान, ओमप्रकाश, अनिल, नवीन, दीपक, सत्येन्द्र, मास्टर परवार सिंह, राजेन्द्र शर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे।
