VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती-जनपद के मुख्यालय भिनगा मे ही लोग लाकडाऊन क़ी धज्जियां उड़ा रहे है कोतवाली क्षेत्र कस्बा भिनगा के मोहल्ला सतीचौरा के श्मशान घाट के पास राप्ती नदी पर रोज जमावड़ा देखने को मिल रहा जहाँ युवक क्रिकेट व मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे उनके लिए लाकडाऊन सिर्फ हॉलीडे बन चुका है और वही शासन प्रशाशन लाकडाऊन को कड़ाई से पालन करने क़ी बात कर रहा है लेकिन यह वही बात ही गई क़ी नाक के नीचे ही चना चबाने वाली बात । अब सवाल यह है क़ी मुख्यालय पर ही लोगों लाकडाऊन क़ी धज्जियां उड़ा रहे है तो जनपद भर मे कैसी व्यवस्था होगी
