VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जिले के बसपा कोषाध्यक्ष मंगल प्रसाद पर जानलेवा हमला हुआ है। कुल्हाड़ी से हुए हमले में वो गम्भीर रूप से घायल हो गए है। गम्भीर हालत में उनका इलाज भिनगा स्थित जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित ने भिनगा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि आज सुबह विपक्षी दल के लोग उन्हें बसपा का प्रचार न करने की धमकी दे रहे थे। जब उन्होंने उनकी बात नही मानी तो कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

