देश में हर रोज कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है | अबतक देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस की संख्या 56 हजार 342 है. इसमें 1886 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 हजार 539 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में एक्टिव केस की संख्या 37 हाजर 916 है.राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 17 हजार 974 अबतक कोरोना पॉजिटिव हैं | वहीं, गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार को पार कर गया है |
