VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – भिनगा नगर पालिका के समस्त सभासदों द्वारा अनेको बार नगर पालिका प्रशासन को नगर पालिका अध्यक्ष के ताना शाही रवैये के बारे मे अवगत कराया गया है परंतु जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई नगर पालिका परिक्षेत्र मे वार्डो की सफाई व्यवस्था बदहाल है सड़को के किनारे बने नाले के किनारे पड़े कूड़े का ढेर साफ दिखाई पड़ जाएगा सफाई कर्मियों को वार्डो मे 15 दिनो तक नही भेजा जाता है नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा अपने करीबियों के वार्डो को ध्यान मे रखकर काम कराया जा रहा है आदि समस्याओं को लेकर 16 से 17 सभासदो ने लामबंद होकर जिला प्रशासन को इसका विरोध किया लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नही की गई जिसको लेकर सभासदगण एवं नगर वासियों ने परेशान होकर भिनगा नगर पालिका परिसर का मेंन गेट बंद कर धरना प्रदर्श किया जा रहा है। लोगों की मांगे है नगर पालिका परिक्षेत्र भिनगा के सभी वार्डो मे तीन सफाई कर्मी नियुक्त कर नियमित रूप से सफाई करायी जाए, भिनगा नगर पालिका प्रशासन द्वरा दाखिल खारिज वरासत भवन निर्माण स्वीकृत की समय सीमा तय की जाए, नगर पालिका अध्यक्ष के सगे सम्बन्धियों को नगर पालिका से हटाया जाए, नगर पालिका भिनगा के सभी वार्डो मे बराबर बराबर बजट का आवंटन करके निर्माण कार्य कराया जाए, सफाई कर्मियों की नियुक्ति करके संख्या बढ़ाई जाए, सफाई कर्मियों का बेतन करीब 5 महीने से नही मिला उनके रुके वेतन को रिलीज करके वेतन देने की समय सीमा निर्धारण किया जाए।
