VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – उपमंडल के गांव सिंघाना में चिकन उधार देने से मना करने पर चिकन विक्रेता पर छुरी से वार करने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव छाप्पर निवासी आनंद ने कहा कि वह गांव सिघांना ठेके के पास चिकन कार्नर की दुकान चलाता है। उसकी दुकान रात करीब 9 बजे गांव सिंघाना का गुलाब व आकाश आए और मुझसे चिकन उधार में मांगा।

जब मैने चिकन उधार देने से मना कर दिया तो वे दोनों मेरे साथ गाली-गलौच व मार-पिटाई करने लगे। उसके बाद गुलाब ने मुझे पकड लिया और आकाश ने मेरी छुरी उठाकर मेरी गर्दन पर वार किया। इस वार में मुझे चोट आई व खुन बहने लगा। मेरे द्वारा चिल्लाने पर पडौसी दुकानदार बाहर आए। पडौसियों को आते देखकर आरोपी मौके से भाग गए। आसपास के लोगों ने मुझे सरकारी अस्पताल सफीदों पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर रोहतक रैफर कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324, 341, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

