VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती। गुलिस्तां सामुदायिक विकास समिति की ओर से गुरुवार को भी करीब 12 बजे भिनगा नगर के दहाना तिराहे के पास व करीबी गांव नथुनिया मोड़ के पास सड़क परिवाहन और राज्यमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान नुक्कड़ नाटक/ कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यह दिखाया गया कि शराब पीकर वाहन न चलाये, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, यातायात नियमों और चिन्हों का पालन करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, हेलमेट पहनकर वाहन चलाये, सहित यातयात नियमों का पालन करने के लिए नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मौजूद भिनगा थाना दरोगा द्वारका प्रसाद ने लोगों से अपील किया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट, का प्रयोग करे शराब पीकर वाहन न चलाये यातायात नियमों का पालन करें जिससे आप सुरक्षित रह सके।इस दौरान गुलिस्तां सामुदायिक विकास समिति की अध्यक्ष गुलशन जहां, व एस आई द्वारका प्रसाद पप्पू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
