VS News India | Sanjay Kumar | Safidon :- सफीदों पुलिस ने हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए गए ब्यान में गांव खातला निवासी अर्चना ने कहा कि 6 अगस्त की सांय 9 बजे को घर के काम को लेकर मेरा व मेरी सास अंगुरी के साथ आपस मे कहासुनी हो रही थी। मेरी सास मेरे ससुर कृष्ण व अन्य सुरेंद्र को बुलाकर ले आई। हम दोनों पति-पत्नी अपने मकान के अंदर बैठे बातचीत कर रहे थे कि अचानक हमारे मकान के अंदर प्रवेश होकर तीनों व्यक्तियो ने राड व डण्डों से हमारे ऊपर हमला बोल दिया।

हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर पडौसी आए और उन्होंने हमारे को छुडवाया। आरोपी जाते-जाते कह गए कि आज तो लोगों ने छुडवा दिया है फिर कभी जान से मारेंगे। पड़ौसियों ने साधन का इंतजाम करके हमारे को सरकारी हस्पताल सफीदों पहुंचाया, जहां से हमें जींद रैफर कर दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 452, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

