VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद श्रावस्ती के विकास खण्ड हरिहरपुररानी, जमुनहा एवं सिरसिया इकाई के संगठन पदाधिकारियों एवं शिक्षको ने शिक्षकों की निजता की रक्षा के लिए सेल्फी प्रणाली प्रेरणा ऐप परिषदीय विद्यालयों में लागू करने पर तत्काल रोक लगाई जाए, उत्तर प्रदेश में पेंशन बहाल की जाए, प्रदेश के एसि्परेशनल जनपदों में कार्यरत शिक्षको को तत्काल उनके ग्रह जनपद में स्थानांतरित किया जाए, 3 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षको को तत्काल पदोन्नति प्रदान की जाए, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयो में न्यूनतम 05 सहायक अध्यापक एवं 01 प्रधानाध्यापक व प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम 03 सहायक अध्यापक एवं 01 प्रधानाध्यपक की संख्या के आधार पर शीघ्र ही शिक्षको की नियुक्ति की जाए, विद्यालयों में मूलभूति सुविधाओं यथा फर्नीचर, विद्दुत, पंखे चहारदीवारी, शुद्ध पेयजल आदि की सुविधा तत्काल की जाए, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय प्रत्येक विद्यालय में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए सहित विभिन्न समस्याओं यथा शिक्षको तथा छात्रों की उपस्थिति हेतु लागू किए जाने वाले प्रेरणा ऐप के विरोध में सदर विधायक भिनगा असलम राईनी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव , अध्यक्ष सिरसिया सुनील दत्त शुक्ला, मंत्री सिरसिया गंगा राम यादव मंत्री जमुनहा वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
