VS News India | Virender Singh | Safidon : – किडजी स्कूल सफीदों में विजयदशमी का पर्व बड़े हर्षउलास से मनाया गया | भारत वर्ष के प्रत्येक त्यौहार को किड्जी स्कूल सफीदों द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है | किड्जी स्कूल में बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की स्वरूप में नजर आए | इसमें देवांश ने राम की भूमिका निभाई | इस अवसर पर स्कूल की को-ऑर्डिनेटर हिमांशी शर्मा मुख्य रूप में उपस्थित रही | स्कूल चेयरमैन राजेंद्र मित्तल ने कहा कि आज के दिन भगवान श्रीराम ने रावण समेत सब राक्षसों का संहार करके आमजन का कल्याण किया था |आज का दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है |
