VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – आगामी बारावफात व श्री राम जन्म भूमि/बाबरी मस्जिद पर मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आने वाले सम्भावित निर्णय को लेकर डीएम यशु रुस्तगी व एसपी अनूप सिंह ने थाना मल्हीपुर में शांति सुरक्षा समिति की बैठक की। डीएम व एसपी ने सभी सहभागियों से आगामी त्यौहार बारावफात को शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ मनाने तथा आगामी दिनों में अयोध्या प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय का सम्भावित निर्णय चाहे जो भी हो, सभी के द्वारा सम्मान पूर्वक स्वीकार किया जाय और समाज के सभी लोगों को जागरुक करके किसी भी प्रकार की अफवाह व झूठी भ्रामक खबरों से बचने की अपील की गई। एसपी ने वहा पर उपस्थित सभी धर्मगुरुओं से आग्रह किया गया कि आप सभी लोग गांव स्तर पर बैठक कर जनमानस को सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट या व्हाट्सएप पर ऐसी किसी पोस्ट से बचने की सलाह देते हुए उन्हें जागरूक करें यदि किसी व्यक्ति द्वारा समाज में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कठोर कार्यवाही की जा सके। इस दौरान एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष मल्हीपुर तथा क्षेत्र से प्रतिष्ठित हिन्दू धर्मगुरुओं, महन्त, पुजारी, साधु, मुस्लिम धर्म- गुरुओं, मौलवी, उलेमा, इमाम, काजी सहित संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
