VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा निवासी सुरेश के बैंक खाते से अचानक किसी ने फर्जी एटीएम कार्ड बनाकर 40 हजार रुपए निकल लिए । सुरेश ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है। सुरेश ने बताया कि उसका सफीदों के एक्सिस बैंक खाता है। उसका एटीएम भी उसके पास है। लेकिन सात नवंबर को वह सफीदों में ही था, 12:40 पर उसके बैंक खाते से चार मिनट में दस-दस हजार रुपए निकलने के मेसेज फोन पर आए जब उसने मेसेज को ठीक से पढ़ा तो वह पैसे उकलाना मंडी के एटीएम से निकाले गए थे।
