VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Uchana : – बीती रात उचाना के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में चोरों के एक गिरोह द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया |चोरो ने बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश के दौरान बैंक के ताले तोड़ दिए और बैंक में लगे CCTV कैमरों को भी तोड़ डाला और DVR साथ ले भागे | रविवार के दिन जब स्टाफ मेम्बर सुबह बैंक पहुंचा तो उसने देखा की बैंक के ताले टूटे हुए हैं | इसी दौरान उसने सबंधित अधिकारीयों को बुलाकर पुलिस प्रशासन को ख़बर दी | वारदात की ख़बर मिलते ही पुलिस प्रशासन ने चोरी स्थल पर पहुँच छानबीन शुरू कर दी है |
