Vs News India |Reporter -Sanju |Safidon कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन के भारत बंद के दौरान खानसर चौंक पर असंध-सफीदों-पानीपत रोड किसानों जाम रखा गया।

यह जाम सुबह 10 बजे से लेकर सायं तीन बजे तक रहा। जिसमें किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शहर में प्रदर्शन भी किया।

प्रदर्शन में सैकड़ों बाइकों व ट्रैक्टरों पर किसान ने व्यापारियों से बाजार बंद रखने का आह्वान किया। साथ ही प्रदर्शन के दौरान सिटी थाना प्रभारी मनोज वर्मा भी अपने टीम के साथ काफी मुस्तैद नजर आए,ताकि कोई अशांति ने फैले।

इस जाम के दौरान सफीदों के कांग्रेस विधायक सुभ्भाष गांगोली, एलएसपी पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रहे विजय एडवोकेट, किसान-मजूदर के नेता कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खर्ब, फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल सफीदों के प्रधान अरुण खर्र्ब, आप पार्टी नेता लाभ, बिजली निगम कर्मचारियों के प्रधान पंकज भाटिया, सीटू प्रधान राधेश्याम ने पहुंंचकर किसानों समर्थन किया और सरकार ने कृषि कानून वापिस लेने का आग्रह किया।
