VS News India | Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव मलार होशियारपुर सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली से गन्ने निकालते समय एक बच्चा ट्राली के पहिए के नीचे आने से मर गया। बच्चे की पहचान गांव मलार निवासी 11 वर्षीय देव के रूप में हुई है । देव फिलहाल सातवीं कक्षा का छात्र था, जोकि शुक्रवार साय के समय जब एक ट्रैक्टर के पीछे गन्नों से भरी दो ट्राली जा रही थी तो देव व उसके साथ अन्य बच्चे ट्राली से गन्ने निकालने लगे । तभी गन्ने निकलते समय एकदम से देव गिर गया और पीछे वाली ट्राली के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सफीदों के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक देव के पिता जसबीर के पास फिलहाल देव इकलौता लड़का था अब इस के पास एक 5 वर्षीय लड़की हैं।
