VS News India | Reporter – Rahul Pal | Assandh : – गांव उपलाना मे सोमवार को पोषण अभियान के तहत उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कुपोषण की जागरूकता के लिए एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुमन ने की। जिसमे गांव की आंगनवाडी़ वर्करो को पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य विस्तार से बताया गया। सुपरवाईजर सुमन ने बैठक के दौरान सभी वर्करो को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण अभियान को जन-आंदोलन बनाना है ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग पोषण की जरूरत को समझे। उन्होने बताया कि इस बार लोगों के परिवर्तन के लिए पोषण के पांच सूत्र निर्धारित किए गए है। इसमें पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है। पूरे माह के दौरान विभाग की सहभागिता से इन विषयों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सुमन ने बताया कि किसी भी बच्चे के लिए पहले 1000 दिन काफी महत्वपूर्ण माने गए है। इस दौरान बच्चे का तेजी से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। जिसमें गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म से 2 साल तक की उम्र तक की अवधि को शामिल किया गया है। इस अवसर पर सरपंच रमा चौहान, ग्राम सचिव रामधन भारद्वाज, सतीश राणा उपलाना, इंदु बाला, सन्तोष देवी, राज रानी, राजेश रानी सहित आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद रही।
