VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते देश में लागू लॉकडाउन की स्थिति में रोजाना दिहाड़ीदार मजदूर, कुड़ा-पन्नी चुगने वाले, प्रवासी, झुग्गी-झौपडिय़ों में रहने वाले लोगों के लिए सामाजिक लोग देवदूत बनकर सामने आए हैं। सफीदों में समाजसेवी लोग एवं समाजसेवी संस्थान इन जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में कुछ व्यापारियों ने नगर की एसएस जैन सभा स्थानक में भोजनालय स्थापित किया है और वहां से भोजन के पैकेट तैयार करके हर रोज दोनों समय जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। व्यापारी राजेश जैन त्यागी ने बताया कि यहां पर दोनों समय का खाना बनाकर उसकी पैकिंग करके वे लोग जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं। उन्होंनेे नगर की गरीब बस्ती आदर्श कॉलोनी व सिंगलपुरा कालोनी को चुना है। उनका प्रयास है कि इन दोनों कालोनियों में कोई भी व्यक्ति भुखा ना सोए। उन्होंने बताया कि इस पुनित कार्य में नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला, एसएस जैन सभा, जैन संस डायमंड दिल्ली, आजाद युवा संगठन व क्षेत्र के युवाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। सभी लोग दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं।
