VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल गांव अंटा के खेतों में बने डेरे में गत रात्रि एक व्यक्ति ने फांसी को फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (42) के रूप में हुई है। गुरप्रीत की मौत के बाद तीन बच्चे अनाथ हो गए। क्योंकि इससे करीब पांच साल पहले उसकी पत्नी की भी मौत हो गई थी। मामले की सूचना वीरवार सुबह ग्रामीणों नेे पुलिस को दी। कार्यवाहक सदर थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया है कि वह पत्नी की मौत के बाद से मानसिक रूप से परेशान रहता था और शराब का हर रोज सेवन करता था।

वीरवार सुबह उसके बच्चों ने देखा तो गुरप्रीत रस्सी के फंदे पर लटक रहा था। जिसके बाद घटना का पता ग्रामीणों को लगा और मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शव के आस-पास का मुआयना करने के उपरांत गुरप्रीत को शव को नीचे उतारा और सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। गुरप्रीत अपने पीछे दो लड़के व एक लड़की छोड़ गया है।
