VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों हल्के में एक ही दमकल गाड़ी होने से किसानों की सेकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जल जाती है। उपमंडल के गांव रामपुरा में सायं के समय बिजली के तारों में शार्ट-सर्किट होने से गेंहू की फसल में आग लग गई। किसानों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन उसी समय दमकल विभाग की गाड़ी पिल्लूखेड़ा के गांव रिटोली में भी गेहूं की फसल में लगी आग को काबू करने में लगी हुई थी। रामपुरा के किसानों ने आग पर काबू पाने के लिए टै्रक्टर से अपनी फसल को बहाना शुरू कर दिया। जब-तक गांव रिटोली ने दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ी लेकर गांव रामपुरा में पहुंचे तो किसान इकबाल सिंह की करीब पांच एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी। उधर गांव रिटोली के किसान इंधर सिंह की भी आठ एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।

किसान इकबाल ने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ी काफी देरी से उसे खेतों में पहुंची। जिससे उसकी फसल में नुकसान हुआ है। किसानों व दमकल विभाग की गाड़ी नेे मिलकर काफी देर के बाद आग पर काबू पाया। जब तक 5 एकड़ गेहूं की पक्की हुई फसल जल चुकी थी। किसानों ने मांग की कि सफीदों हल्के में एक ओर दमकल गाड़ी मंगवाई जाऐ।

ताकि किसानों की फसल जलने से बच सके। सफीदों के 72 गांवों के साथ सफीदों पास लगे असंध व पानीपत के गांवों की फसल का जिमा
भी इसी गाड़ी पर रहता है। इसलिए पिल्लूखेड़ा मार्केट कमेटी में अलग से गाड़ी होने चाहिए।
