VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव ऐंचरा कलां निवासी भूपेंद्र ने कहा कि उसका भांजा राजेश अपने परिवार सहित करीब 40-45 वर्ष से हमारे गांव में ही रहता है। मेरे भांजे राजेश ने मेरे मेरी पहले से रंजिश चल रही है। 7 मई की रात को वह सोने की तैयारी कर रहा था कि मेरे भांजे राजेश ने आवाज लगाकर हमारा दरवाजा खुलवाया। जैसे ही मेरी पत्नी ने दरवाजा खोला तो वह हमारे घर में घुस गया और मेरे कमरे में आ गया। राजेश के हाथ में कुल्हाड़ी थी।

पहले राजेश ने मेरे को गालियां दी और मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। मैंने शोर मचाया तो मेरी पत्नी ने मुझे बख्चाने की कोशिश की। उसी दौरान राजेश की पत्नी हमारे घर पर आ गई और उसने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान राजेश ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। मैनेख्, मेरी पम्म्त्नी रीतू व राजेश की पत्नी सुमन ने खुद को एक कमरे में बंद करके किसी तरह से अपनी जान बचाई।

जाते-जाते राजेश ने कहा आज तो तुम मेरे हाथ से बच गए हो और फिर मौका मिलगा तो जान से मार दूंगा। गंभीरावस्था में हम नागरिक अस्पताल सफीदों पहुंचे, जहां से मुझे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। शिकायत के आधार पर सफीदों पुलिस ने राजेश के ख्खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
