VS News India | Jind : – जींद पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को सुलझाने की कडी में दो आरोपियों को खेत से ट्युबवेल का सामान चोरी करने के आरोप में काबू किया गया है आरोपियों ने खेत में बने कमरे से एक मोटर स्टार्टर व 15 फूट डोरी चोरी की थी। आरोपियों का पहचान राजपुरा भैंण के रहने वाले सुखविन्द्र उर्फ बिन्दर व प्रवीण के रुप में की गई है।
हांसी रोड चौकी में गांव राजपुरा भैंण के रहने वाले कुलदीप नामक व्यक्ति ने दिनांक 08.05.2022 को शिकायत दर्ज करवायी थी कि उसके खेत से ट्युबवेल स्टार्टर व 15 फुट केबल चोरी कर ली गई जिसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा थाना सदर जींद में भा0द0स0 की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई।
थाना सदर जींद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी सहायक उप-निरीक्षक सतीश कुमार द्वारा दो आरोपियों सुखविन्द्र व प्रवीण को राजपुराभैंण से काबू किया गया है आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया रिमांड के दौरान आरोपियों से ट्युबवेल स्टार्टर व केबल बरामद की जाएगी।

- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
