VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – बीजेपी के जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए बुलंद हौसले-बुलंद फैसले नामक बुकलैट प्रचार सामग्री जिला लोगों के घर द्वार पर जाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित की जा रही हैं। उन्होंने मुआना गांव के जिला अध्यक्ष के वार्ड नम्बर 8 से इस प्रचार सामग्री के बांटने की शुरूआत की इसके बाद उन्होंने सफीदों के वार्ड नम्बर 69,7० में जाकर लोगों को यह प्रचार सामग्री दी । इस मौके पर उनके साथ विश्पालसिंह, विनय प्रताप सिंह, सफीदों के मण्डलाध्यक्ष हरीश शर्मा, बुथ अध्यक्ष ललीत मित्तल,अखिल गुप्ता, पूर्व मण्डलाध्यक्ष बलवंत पांचाल साथ रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा ने भाजपा के मंडल अध्यक्षों के साथ मिलकर जिला के विभिन्न गांवों में जाकर जन जागरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा है । शासन की गति को बढ़ाना सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करना और दशकों से लटके हुए मुद्दों का समाधान कर उन्हें उच्च प्राथमिकता देना दूसरे कार्यकाल में कोविड -19 और चक्रवात जैसे तूफानों ने जो संकट देश के सामने खड़ा किया उससे दुख और आपदा तो आई है बल्कि उनसे काफी नुकसान भी हुआ है लेकिन आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक निर्णय लेने वाली सरकार है, जो इस चुनौतीपूर्ण समय से देश को बाहर निकालने का सामर्थय रखती है । उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं के साथ-साथ सुरक्षा कवच और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद निश्चय ही भारत इस कठिन समय से बाहर निकल जाएगा । प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास की नई -नई ऊंचाइयों को छूने के लिए भारत बेहतर स्थिति में है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसलों के कारण पूरे विश्व में देश का नाम हो रहा है । मोदी ने देश हित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं । उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख से धारा 37० हटाने से वहां विकास कार्यों में गति आएगी और शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार होगा । उन्होंने कहा कि इससे पहले देश में अनेक राजनीतिक दलों की सरकारें रही हैं लेकिन किसी ने भी इस धारा 37० वह धारा 35 ए को हटाने का काम नहीं किया उन्होंने कहा किजम्मू कश्मीर और लद्दाख में हर क्षेत्र में प्रगति होगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा की हिंदू समाज की सदियों पुरानी मांग थी कि राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण हो हिंदुओं की इस मांग को नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में राम मंदिर मुद्दे को दोनों पक्षों की सहमति से सुलझा लिया है और जल्द ही राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण होगा उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में औरतों के साथ हो रहे अन्याय जैसे तीन तलाक मामले को सुलझा कर मुस्लिम महिलाओं को उन का हक दिलाया है । उन्होंने कहा कि आज सारा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समय रहते देश में लॉक डाउन लगा दिया जिसकी वजह से ही कोरोना वायरस जैसी महामारी पर काफी हद तक अंकुश लगा है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय पर पूरे विश्व के देश ही नहीं बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी उनकी सराहना कर रहा है । उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री इस बारे समय पर निर्णय नहीं लेते तो यह बीमारी देश की जनता को काफी हद तक प्रभावित कर सकती थी । इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय प्रशंसनीय हैं । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और इन योजनाओं का लाभ देश की जनता को मिल भी रहा है । यह देश की जनता का सौभाग्य है कि हमें एक यशस्वी प्रधानमंत्री मिला है, जो देश की जनता व देश के हित में हर समय सोचते रहते हैं । उन्होंने कहा की जैसी सोच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है वैसी ही सोच हमारे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की है । उन्होंने संकट की घड़ी में दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाने में हरसंभव मदद की है । मुख्यमंत्री भी प्रदेश की जनता के हित में हर समय सोचते रहते हैं और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण को भी दूषित होने से बचाएं। उन्होंने कहा कि यदि हमारा पर्यावरण साफ-सुथरा होगा तो हम अनेक प्रकार की बीमारियों से भी बच सकते हैं । हम कूड़े करकट को एक स्थान पर इक_ा करें और उसमें आग न लगाएं क्योंकि कूड़े आदि में आग लगाएंगे तो उससे निकलने वाले धुएं से हमारा पर्यावरण दूषित होगा और हमें अनेक भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ेगा । इसलिए हमारा सबसे पहले यही उद्देश्य होना चाहिए कि इन बीमारियों से बचने के लिए हमें अपना पर्यावरण साफ सुथरा रखना होगा ।
