VS News India | Jind : – दिनांक 03.06.2021 को थाना सदर सफीदों में अनिल जिन्दल वासी राईस मिल, असन्ध रोड़ सफीदों ने एक दरखास्त दी कि उसके मिल में हैफेड की मिलिंग का काम होता है जिसमें धान का चावल बनाकर एफसीआई को भेजा जाता है। एफसीआई को भेजने के लिए चावल लोड किया हुआ था जिनमें से कुछ चावल के कट्टे चोरी हो गए । उपरोक्त दरखास्त पर थाना सदर सफीदों में मुकदमा नम्बर 178 दिनांक 03.06.2021 धारा 379 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया।

जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा मामले का खुलासा करके आरोपियों को पकडने बारे दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों की पालना में सफीदों पुलिस ने उचित कार्यवाही करते हुए गांव खेड़ा खेमावती से आरोपी आनंद उर्फ नन्दु को गिरफतार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 कट्टे चावल व 2000 रूपये बरामद किये गये हैं। आरोपी को गिरफतार करके अदालत में पेश किया गया जहां 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया ताकि आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा सके।

