VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित गांव रोहड़ के पास स्विफ्ट डिजायर पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर में एक फौजी का देहांत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कैथल निवासी राजीव भारतीय सेना में गौरखपुर में तैनात था। वह छुट्टी लेकर वाया दिल्ली गाड़ी से कैथल जा रहा था। उसके साथ गाड़ी में एक अनिल नामक व्यक्ति भी था। बुधवार सुबह जैसे ही उनकी गाड़ी गांव रोहढ़ के पास पहुंची तो आगे से कोई पशु आ गया। पशु को बचाने के चख्क्कर में उन्होंने गाड़ी एकदम से मोडी तो वह गाड़ी सीधी पेड़ में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी क परखच्चे उड़ गए।

घटना होते ही आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और घटना की सूचना सफीदों पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इस टक्कर में गाड़ी चला रहे जवान राजीव निवासी कैथल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अनिल को असंध के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं मृत्तक राजीव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।

