VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती । विकासखण्ड सिरसिया के अन्तर्गत सिचांई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माण कराये गये शंकरपुर में बने चेकडैम का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी ओ0पी0 आर्य ने किया तो वे हतप्रभ रह गये क्योकिं जिस उद्देश्य से चेकडैम का निर्माण कराया गया था वह पूरा नही हो पाया और चेकडैम के बगल से बरसात का पानी बहता पाया गया। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने वंही पर उपस्थित भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई देवेन्द्र प्रताप शुक्ला से जब इस गुणवत्ताहीन चेकडैम के बारे में जानकारी ली तो भूमि संरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया कि वर्ष 2017-18 में तत्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई द्वारा इसका निर्माण कराया गया था। इस गुणवत्ताहीन चेकडैम के निर्माण से पानी नही रोका जाता है तो किसानों के खेतों के सिंचाई हेतु जलसंचय नही हो पायेगा। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चेकडैम के निर्माण के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब किया।तदोपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत कटकुईया के अन्तर्गत पिपरहवा के पास वाटर शेड विकास के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में निर्मित चेकडैम का भी औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई को निर्देश दिया है कि किसानों के हित को देखते हुए जो भी प्रस्ताव तैयार किया जाए वो संज्ञान में जरूर लावें और भविष्य में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
