VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – आखिर कब तक खत्म होगी दहेज प्रथा और कब तक महिलाएं दहेज के नाम पर मौत की भेंट चढ़तीं रहेगी ऐसा ही एक मामला जनपद से प्रकाश में आया है जहां एक नवविवाहिता का शव उसी के कमरे के छत के पंखे से लटकता हुआ मिला महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

घटना यूपी के श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना के बाईपास कालोनी का है जहां एक 24 वर्षीय शिवानी ने अपने ही कमरे के दहेज में मिले अपने ही पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है की शिवानी की शादी आज से 2 साल पहले लकी से हुई थी परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी को कई कई दिन खाना नहीं देते थे और घर पर बात भी नही करने देते थे और उसे दहेज के नाम पर प्रताड़ित भी किया करते थे।इसी लिये उसकी हत्या कर पंखे से मार कर लटका दिया गया है।वंही परिजनों के साथ सूचना पर पहुची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश को पंखे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वंही ससुराल पक्ष के कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे वंही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या और आत्महत्या का खुलासा हो पायेगा।
