VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – आई ए एस डॉ॰ आनंद कुमार ने बताया कि बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “आपकी बेटी हमारी बेटी” योजना संचालित की जा रही है। लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करने के लिए अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवार में बेटी पैदा होने पर आर्थिक मदद दी जा सकती है। योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्म में अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर ₹21000 तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर ₹21000 की राशि दी जाती है।

इस योजना में लाभार्थी लड़की के खाते में कुल संचित राशि उसके 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित देय होगी, बशर्ते कि लाभार्थी लड़की अविवाहित हो। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए लाभार्थी लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार नंबर (लड़की अथवा माता या पिता)आदि दस्तावेजों को संबंधित आंगनवाड़ी केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी से वेरीफाई करवाना आवश्यक है। आई ए एस डॉ॰ आनंद कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना जैसी योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं।

