VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – शहर के ऐतिहासिक नागक्षेत्र सरोवर में कल डूबने से एक युवक मौत हो गई थी। जिसके शव को तलाशने के लिए सफीदों प्रशासन द्वारा कल 4:00 बजे ही अपना सर्च अभियान शुरू कर दिया गया था। सर्च अभियान के दौरान जींद से गोताखोर जगमाल को बुलाया गया था। जिसने नाव के माध्यम से शव को तलाशने में काफी प्रयास किया, लेकिन सरोवर में करीब 22 फुट पानी होने वह उसके पास कोई गैस सिलेंडर नहीं होने के कारण वह सब को नहीं ढूंढ पाया।

ऐसे में गैस सिलेंडर के साथ नरवाना से गोताखोर बबली को सफीदों सिटी पुलिस द्वारा बुलाएगा। जिसने देर शाम तक शव को तलाशने में भरसक प्रयास किए, लेकिन अंधेरा होने की वजह से उसे भी सफलता नहीं मिल , लेकिन जब उसने सुबह 9:00 बजे अपना सर्च अभियान शुरू किया तो 2 घंटे के सर्च अभियान के दौरान 11:30 बजे गोताखोर द्वारा गहरे पानी से खोज निकाला गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए उसे रखवाया गया तो, मृतक युवक की पहचान सफीदों के वार्ड नंबर 15 निवासी 24 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। दीपक के भाई राजेश ने बताया कि दीपक शराब का आदि था और वह कभी कबार ही मजदूरी करने के लिए जाता था। कल दोपहर के 12:00 बजे घर से निकला था। जब वह सांय तक घर नहीं लौटने तो, उसे काफी तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। जब सुबह उन्हें पता चला कि नागक्षेत्र में भी कोई डूबा हुआ है। तो यहां आने के बाद उसकी शिनाख्त दीपक के रूप में हुई। मामले में जांच अधिकारी एएसआई वजीर ने बताया है कि पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अमल में लाई जाएगी।
