VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती में अलग-अलग जगहों पर पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का नौ दिन पूजा अर्जना करने के बाद आज शोभायात्रा निकालकर नम आंखों से उनकी विदाई की जा रही है। शोभायात्रा में माँ के भक्त अबीर गुलाल उड़ाते और डीजे के धुन पर थिरकते देखे जा रहे है। मुख्यालय भिनगा के क्षेत्र में स्थापित कई प्रतिमाओं का पिपरापुल पर देर रात तक विसर्जन किया जाएगा। वही भंगहा बाजार के हनुमान मंदिर/दुर्गा पूजा स्थल व शिव मंदिर पर स्थापित मां की प्रतिमा व थाना मल्हीपुर की कई प्रतिमाओं का भखला घाट पर विसर्जन करने के लिए शोभायात्रा निकाली गई। जगह जगह लोगो द्वारा स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सिटी डा. जंग बहादुर यादव, कोतवाल भिनगा दद्दन सिंह, एसडीएम भिनगा, चौकी प्रभारी भंगहा राजीव मिश्रा, कांस्टेबल ध्रुव कुमार आजाद सहित भारी संख्या में पुलिस बल शोभायात्रा में मुस्तैद दिखाई दे रहे है।
