VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के भिनगा नगर के मोहल्ला तिलकनगर में बीते 9 दिनों से चल रही साईं श्रीराम कथा का समापन आज विधिवत समापन हो गया। दुखहरन नाथ शंकर जी एवम साईं बाबा मंदिर पर कथा का आयोजन श्री सदगुरू साईं सेवा समिति द्वारा किया गया था। नौ दिवसीय कथा में पार्वती शंकर संवाद, नारद मोह, श्रीराम कथा एवम जागरण के साथ ही राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का विवाह मुख्य आकर्षण रहा। इस दौरान विशाल भंडार का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में मनोज कुमार जैसल, रमा बाबू, सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र तिवारी, सुखदेव प्रसाद, अनिल ऑफसेट आदि का विशेष योगदान रहा।
