VS News India | Safidon : – सफीदों की अंटा कॉलोनी स्थित किड्जी स्कूल में गत सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत स्कूल के सभी बच्चो ने घर पर रहकर परीक्षा दी। स्कूल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन बच्चो की सेहत को मद्देनज़र रखकर किया गया। परीक्षा के दौरान स्कूल का स्टाफ वीडियो कॉल के जरिए बच्चो के साथ मौजूद रहा और परीक्षा का जायजा लिया गया ताकि परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हो सके और सही परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके।

ऑनलाइन परीक्षा के दौरान हमें बच्चो के अभिभावकों का भी पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।स्कूल की निर्देशिका प्रियंका देसवाल द्वारा बच्चो को परीक्षा के लिए शुभकामनाऐं दी गई और परीक्षा के नियमो का पालन करने की हिदायत दी गई।
