VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Uchana : – सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय उचाना मंडी में आज होली उत्सव का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान शिक्षा निदेशक डॉ जितेंद्र जी द्वारा की गयी | इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश जी ने छात्राओं को भारतीय त्यौहारों के बारे में बताया और कहा कि होली भारतीय त्यौहार परंपरा में रंगों की खूबसूरती का त्यौहार है | होली के त्यौहार पर चारों तरफ हर्षोल्लास का वातावरण छा जाता है I बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी इस पर्व पर मस्ती में रंग जाते हैं I इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने होली के गीत होली के दिन दिल खिल जाते हैं, यह मटकी टूट जाएगी, आज खेलेंगे हम होली पर नृत्य करके व गीत गाकर इस त्यौहार को यादगार बनाया I इस अवसर पर महाविद्यालय में आचार्य श्रीमती राज कौर, नीरू बंसल, किरण खुराना, कविता, अंजू, ज्योति, लता, राजबाला आदि उपस्थित रहे I
