VS News India |Safidon :- सफीदों गांव में शादीशुदा युवक एक महिला के प्रेम-प्रसंग से आहत होकर मंगलवार को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक युवक अजीत सफीदों के राजकीय कालेज में बीकॉम का छात्र था। जिसने सफीदों की शिव कालोनी में अपने निर्माणधीन मकान में फांसी लगा ली और किसी के देखे जाने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक के शव का जब कब्जे में लिया तो, उसके कब्जे से चार पेज का सुसाइड नोट बरामद हुए है। एएसपी अजीत सिंह ख्शेखावत ने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक के पिता राजींद्र की शिकायत पर गाँव की महिला आशा हॉल निवासी पानीपत के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक द्वारा एक सुसाइड नोट लिखकर महिला आशा पर आरोप लगाए है कि वह पिछले 6 साल से उसके संपर्क में थी। जिसने इस दौरान उससे करीब तीन लाख रुपए भी ऐठे और अब महिला किसी दूसरे युवक के संपर्क में आकर उससे बात करना बंद कर गई है। उसकी आखिरी बात महिला से 17 फरवरी को हुई। जिसमें महिला ने उसपर जादूटोना करवाने की भी बात कही है। मृतक के पास एक लड़का भी है।

