VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर की जाट धर्मशाला में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाईन युवक प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया। जैसे ही युवक के फरार होने की सूचना प्रशासन व पुलिस को मिली उनमें हड़कंप मच गया। युवक को तलाश करने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू हुई और पुलिस की टीम युवक को तलाश करने में जुट गई। मिली जानकारी अनुसार नगर की आदर्श कॉलोनी का युवक धर्मवीर बिहार से वाया दिल्ली होते हुए ट्रक में सफीदों पहुंचा था। युवक इस ट्रक में कंडक्टर का कार्य करता था। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने युवक धर्मवीर को नगर के जाट धर्मशाला में बने आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाईन कर दिया था। युवक पिछली 7 अप्रैल से वहीं पर क्वारंटाईनथा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जाट धर्मशाला के साथ किसी फैक्ट्री की छत लगती है। इस युवक को जैसे ही मौका मिला, वह साथ लगती छत पर से कूदकर फरार हो गया। एस.एच.ओ. सिटी देवीलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही थी कि किसी ने सूचना दी कि जिला पानीपत के गांव कवी की तरफ एक युवक जाता हुआ दिखाई दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस कवी गांव में पहुंची और वहां से युवक को काबू करके वापिस सफीदों लाकर उसे फिर से क्वारंटाईन किया गया। बताया जाता है कि यह युवक कवी गांव में अपनी बहन के यहां पहुंच गया था। गौरतलब है कि इससे पूर्व इस युवक के साथ ट्रक चलाने वाला ड्राईवर विक्की भी क्वारंटीन नियमों को धत्ता बताते हुए ट्रक लेकर दिल्ली चला गया था। विक्की पूर्णिया (बिहार) से ट्रक लेकर सफीदों पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग ने विक्की को घर पर ही 14 दिन के लिए होम क्वारंटाईन कर दिया था लेकिन वह अगले ही दिन 5 अप्रैल को बिना किसी को जानकारी दिए गाड़ी को लेकर दिल्ली चला गया। जब एम.पी.एच.डब्ल्यू. राकेश होम विजिट करने गया तो विक्की मौके से नदारद था। परिवार के लोगों ने उसे बताया कि वह ट्रक लेकर दिल्ली गया हुआ है। एम.पी.एच.डब्ल्यू. राकेश इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर एक शिकायत सफीदों पुलिस को की। सफीदों पुलिस ने राकेश की शिकायत पर विक्की के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
