VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गांव खेड़ाखेमावती के पास बनाई गई नवनिर्मित असंध-पानीपत सड़क एक-दो दिन में टूट गई। गांव खेड़ा खेमावती के पास पिछले काफी लंबे समय से सड़क का टूकड़ा खराब था। यह सड़क उस वक्त टूटी जब इस गांव में सड़क के किनारे बन रहे गंदे पानी के नाले का काम रूक गया था और नाले का पानी सड़क पर आ गया था। गंदे पानी के संपर्क में आने से सड़क बुरी तरह से टूट गई थी और इस टूटी सड़क में अनेक लोग चोटिल हुए और बहुत से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए। ग्रामीण काफी लंबे समय से इस सड़क को बनाने की डिमांड कर रहे थे लेकिन सड़क निर्माण में निरंतर विलंब हो रहा था। आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद सड़क का निर्माण तो हुआ, लेकिन वह सड़क रात-रात में ही टूट गई।

सड़क में डाला गया मैटिरियल भरभरा गया। ग्रामीण सुल्तान, राजकुमार, सुभाष, दारा सिंह व प्रवीन समेत अनेक ग्रामीणों ने बताया कि उन्हे रात को रोड बनता देखा, लेकिन सुबह उसकी हालत बेहद खस्ता नजर आई। सड़क पर उखड़ी हुई बजरी नजर आ रही थी। ठेकेदार ने पूरा मैटिरियल ना डालकर कच्चा काम किया है जिसकी वजह से इसकी यह हालत हुई है। ग्रामीणों से सरकार से मांग की कि इस सड़क मार्ग को दुरूस्त करवाया जाए।
