VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – कोविड 19 के दृष्टिगत लाकडाउन के तीसरे चरण के दौरान अन्य प्रदेशों में मेहनत मजदूरी करने वाले प्रवासी मजदूर रोजगार बन्द होने के बाद अब अपने घरों को लौट रहे है। सरकार द्वारा अपने-अपने प्रदेशो को लौट रहे मजदूरों के लिए ट्रेन व रोडवेज बसों की सहूलियतें दी गयी है। मुंबई,दिल्ली, पूने से लौटे मजदूर राजधानी लखनऊ पहुंचे जहां से रोडवेज बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिला प्रशासन की देखरेख में रविवार को 190 मजदूरों की खेप रोडवेज बसों के माध्यम से जिसमे 03 महिलाएं एवं कुछ पड़ोसी देश नेपाल के रहने वालों को श्रावस्ती के विकास खंड जमुनहा स्थित क्वारेण्टाइन केंद्र लालबहादुर शास्त्री इंटरकालेज में ले जाया गया जहां लेखपाल के द्वारा आवश्यक जानकारी अंकित करने के बाद स्वास्थ्य टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम जमुनहा आरपी चौधरी के द्वारा सभी को 21 दिनों के लिए घर पर एकांतवास रहने के निर्देश दिया साथ ही यह भी कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व सिनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है। वहीं स्वास्थ्य टीम से जानकारी करने पर बताया कि सभी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा, किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव पुष्ट होने पर उन्हें इलाज के लिए भेजा जाएगा।
