VS News India | Sanjay Kumar | Safidon :- सफीदों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और जहां देख लो वहीं गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। एक तरफ कोरोना महामारी और दूसरी ओर ये गंदगी के ढेर इस महामारी को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। नगर के मकबरा पीर से लेकर महात्मा गांधी मार्ग पर गुजर रहे बड़े नाले से गंदगी तो बाहर निकाल दी गई लेकिन वे गंदगी के ढेर पिछले कई दिनों से यूं के यूं पड़े हुए हैं। नगर की लाइफलाइन कहे जाने वाले इस मार्ग पर पड़े गंदगी के ढेरों की सूध लेने वाला कोई नहीं है। ये गंदगी के ढेर नई महामारी को न्यौता दे रहें है।

इसी मार्ग पर स्तिथ मार्किट के दुकानदारों व साथ लगती एक बड़ी आबादी वाली राजीव कालोनी के लोगों में इस गंदगी के लगे अंबारों को लेकर भारी रोष व्याप्त है। कालोनीवासियों व दुकानदारों का कहना है कि गदंगी से फैल रही असहनीय बदबू के कारण उनका जीना दूभर हो गया है और बीमारियों से दो-चार होना पड़ रहा है। हालात ये हो गए हैं कि किसी भी समय किसी गम्ंभीर बीमारी इस कालोनी को अपनी चपेट में ले सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन गंदगी के ढेरों को तत्काल प्रभाव से उठाया जाए।

