VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती । भगवान बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती में सबसे लंबे समय तक तैनात रहने के बाद डीएम दीपक मीणा का तबादला क्रीड़ास्थली सिद्धार्थनगर जिले के लिए हुआ है। रविवार को औपचारिक रूप से उन्हें विदा किया जाएगा।वर्ष 2011 बैच के आइएएस अधिकारी दीपक मीणा ने 28 अप्रैल 2017 को श्रावस्ती में 30वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्राहण किया। लगभग दो साल दो माह के लंबे कार्यकाल में उन्होंने विधानसभा चुनाव, पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। इस दौरान होली, दीपावली, दुर्गापूजा, दशहरा, ईद आदि तीज त्योहारों पर भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम के प्रयासों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। लोगों से सरलता के साथ मिलना और आम लोगों में आसानी से घुल-मिल जाना डीएम की फितरत रही है। जिले की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के लिए उन्होंने श्रावस्ती महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू किया। दो वर्षों तक हुए इस आयोजन को सफलता के साथ आगे ले जाने की जिम्मेदारी अब नए डीएम की होगी। सरल स्वभाव के माने जाने वाले डीएम का तबादला भगवान बुद्ध की तपोस्थली से क्रीड़ास्थली के लिए हुआ है। स्थानीय लोग इसे भी एक प्रकार का संयोग मानते हैं।

