VS News India | Panipat :- इनेलो प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सैल सतीश जैन जी ने आज पानीपत पहुँच कर जिला पानीपत में व्यापारियों की मीटिंग ली। प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण हुए देहांत पर शोक व्यक्त किया। प्रदेश की ठगबंधन की सरकार ने व्यापारियों पर टैक्स लगाकर व्यापारियों को कुचलने का प्रयास जारी किया जा रहा है। महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है।सतीश जैन जी ने सरकार से अपील की कोरोना महामारी के दौरान तीन महीने के बिजली बिल, हाउस टैक्स माफ किया जाए। इस महामारी में पीड़ित लोगों तथा जिन कर्मचारियों तथा व्यापारियों को आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाए। प्रदेश अध्यक्ष जैन जी ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया इनेलो पार्टी हर कर्मचारी तथा व्यापारी के साथ उनके हक की लड़ाई प्रदेश सरकार के खिलाफ लडेगी।

पानीपत जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान जी ने भी सभी साथियों से पार्टी में नए साथियों को जोड़ने के लिए कहा और सगठनं को और अधिक मजबूती देने की अपील की। पार्टी जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान जी की अध्यक्षता में नवनियुक्त पदाधिकारियों का मान सम्मान किया गया प्रदेश महासचिव व्यापार सैल हनुमान प्रसाद गर्ग, प्रदेश महासचिव नरेंद्र जैन, प्रदेश सचिव अतुल हाडां, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल बजाज, महेन्द्र कलसन को नियुक्त किया तथा बधाई दी।। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान, पानीपत ग्रामीण अध्यक्ष कुलदीप राठी, पानीपत शहरी अध्यक्ष प्रवीण तोमर, जिला अध्यक्ष व्यापार सैल रणबीर देशवाल, शमशेर देशवाल, रामकुमार नंबरदार, युवा साहिल देशवाल, युवा जतिन तोमर, कपिल काबडी,राजू नादलं, राजेश शर्मा, ताहिर खान, दिनेश , सितमपाल राठी , राजकुमार सैनी व अन्य।

