VS News India | Jind :- दिनांक 08.06.2021 को सन्नी पुत्र जगदीश वासी हरिनगर नरवाना ने थाना सदर नरवाना में दरखास्त दी कि धौला कुआं के पास सन्नी कन्फैक्शनरी के नाम से उसकी दुकान है। दिनांक 06.06.2021 की शाम को वह अपनी दुकान पर ताला लगाकर घर चला गया था। रात को किसी नामालूम व्यक्ति द्वारा उसकी दुकान से एक बैटरी,एक कट्टा चायपत्ती व 4000 रूपये चोरी कर लिए गए। जिस पर मुकदमा नम्बर 144, धारा 457,380 भा0द0स0 के तहत थाना सदर नरवाना में दर्ज किया गया ।

जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा अपराधों का खुलासा कर अपराधियों को पकडने बारे दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जीन्द पुलिस ने गांव मोरपत्ती नरवाना से आरोपी राजू वासी मोरपत्ती नरवाना को गिरफतार किया है जिसके कब्जे से एक बैटरी व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी को गिरफतार करके अदालत में पेश किया गया जहां एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है ताकि आरोपी के साथियों का पता किया जा सके व अन्य सामान बरामद किया जा सके।

