VS News India | Virender Singh : – विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क ने किया पार्क का शिलान्यास खिजराबाद रोड PWD रेस्ट हाउस के पास पार्क का शिलान्यास किया जिसकी लागत 1 करोड़ 22 लाख आएगी, विधायक जी ने बताया कि शहर में साफ सफाई का पुरा ध्यान रखा गया है , आज हमारा असधं हल्का विकास कार्यों में किसी से कम नहीं है आने वाले समय में शहर में ओर भी पार्क बनाए जाएंगे, इस मौके पर मार्किट कमेटी वाईस चेयरमैन रमेश चंद गर्ग, नगर पालिका चेयरमैन दिपक छाबड़ा , बृज मोहन टक्कर, मालक सिंह पार्षद, धर्मवीर जांगड़ा, मेहर सिंह चहल, पलविंदर सिंह संधु, युवा भाजपा नेता भाई हरप्रीत सिंह विर्क, बलविंदर सिंह सरपंच बिलौना, सतीश वर्मा, पवन मितल,जानपाल सिंह, महेन्द्र पार्षद, संजय भट्ट पार्षद, राजेंद्र पार्षद, जगदीश पार्षद, होशियार सिंह, सतनाम सिंह व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

