Breaking News
VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – उपमंडल के गांव खातला में खेत में काम करने गई एक महिला के ऊपर बिजली का खंभा गिर गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान गांव खातला निवासी करीब 40 वर्षीय माया के रूप में हुई है। माया एक हाथ से दिव्यांग थी। जोकि गांव के खेतों में मुंग तोड़ने के लिए गई हुई थी । ऐसे में गांव के खेतों में धान के पानी की वजह से पहले से ही बिजली के खंभे झुके हुए थे, जो कि अचानक से खंबे गिर गए और महिला के ऊपर बिजली का खंबा गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

महिला मजदूरी करके अपने तीन बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। महिला का पति सुखबीर भी एक हाथ से दिव्यांग है। ऐसे में परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। गांव के सरपंच सुल्तान सैनी ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने बिजली निगम के कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया था , लेकिन बिजली निगम के कर्मचारियों ने समस्या का कोई समाधान किया। जिसके कारण महिला ने आज जान गंवानी पड़ी। सरपंच ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

