VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती में वृहद पौधरोपण अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में एक अनूठे रिकॉर्ड बना। वन विभाग के साथ ही अन्य तमाम सरकारी और गैर सरकारी विभागों के अलावा छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। प्रभागीय वनाधिकारी एपी यादव ने बताया कि जिले में 24,31,119 पौधों के रोपण का लक्ष्य था। पौधरोपण महाकुंभ की शुरुआत विकासक्षेत्र हरिहरपुर के वर्गावर्गी गांव में बनाए गए गांधी उपवन से हुई। यहां पर पांच हेक्टेयर भू-भाग पर बनाए गए इस उपवन में वेद मंत्रोच्चार के साथ आवास एवं शहरी नियोजन के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि पौधरोपण किया। इसके अलावा डीएम ओपी आर्य, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ अवनीश राय, डीएफओ एपी यादव सहित तमाम लोगों ने पौधरोपण किया। वहीं जिले के इकौना कस्बे के जगतजीत इंटर काॅलेज के परिसर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा 1,200 पौधों का रोपण भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डाॅ. भूदेश्वर पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण पर जानकारी भी दी। महामाया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र गुप्त के नेतृत्व में छात्रों ने पौधरोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। मल्हीपुर हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी आरपी चौधरी के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।
बाईट:- रामफेरन पांडेय (भाजपा विधायक श्रावस्ती)
बाईट:- डीएम श्रावस्ती
बाईट:- एपी यादव (डीएफओ श्रावस्ती)
