VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – शुक्रवार को एसएलओ रोडमैप की समझ विकसित करने तथा ब्लॉक के चयनित डेमो विद्यालयों में एबीआरसी एवं एनपीआरसी की जवाबदेही तय करने के उद्देश्य से पिरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में ब्लॉक संसाधन केन्द्र सिरसिया पर एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक के 5 एबीआरसी और 10 एनपीआरसी ने प्रतिभाग किया। मीटिंग में शिक्षा के स्तर को सुधारने पर चर्चा हुई। साथ ही सभी एबीआरसी को 11-11 विद्यालयों और सभी एनपीआरसी को अपने-अपने न्यायपंचायत के 3-3 विद्यालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस रोडमैप के तहत सभी डेमो विद्यालयों में बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा दी जाएगी और हर न्यायपंचायत केन्द्र पर एबीआरसी की अध्यक्षता में न्यायपंचायत स्तरीय पाक्षिक पीएलसी का आयोजन किया जाएगा जिसमें शैक्षणिक मुद्दों, समस्याओं एवं उनके निस्तारण पर चर्चा होगी।
