Memory Devices / Storage Devices:- को दो भागो में बाँटा जाता है|
- Primary Storage
- Secondary Storage
Primary Storage:- इसको हम Main Memory भी कहते हैं | जब हम कंप्यूटर को Start करते हैं या फिर किसी Software में कम करते है और जिन files को हम save नही करते है | वह अक्सर Temporary Memory के रूप में हमारे कंप्यूटर में रहती है | जो की कंप्यूटर के डायरेक्ट बंद हो जाने के बाद खत्म हो जाती है |
Example :- RAM (Random Access Memory ), ROM (Read Only Memory)
Secondary Storage:- हमारे कंप्यूटर की Permanent Memory होती है | Secondary Memory में Save डाटा को हम भविष्य में कभी भी देख या पढ़ या इस्तेमाल कर सकते हैं | Secondary मेमोरीज में Save किया गया डाटा हमारे कंप्यूटर में तब तक रहता है जब तक या User डाटा को delete नही कर देता या मेमोरी डिवाइस ख़राब नही हो जाता है |
Example: – HDD, USB, SSD, CD, DVD, etc
