VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती। 62 वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा के कमाण्डेन्ट सी0एस तोमर के निर्देशन में सी कम्पनी सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र ककरदरी के अन्तर्गत गजबरी गांव में कैम्प लगाकर चिकित्साधिकारी डा0 रीना मिश्रा द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 190 मरीजों का निःशुल्क इलाज कर उनको दवाए वितरित किया गया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक महावीर सिंह तथा अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ ग्राम प्रधान झाबर यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
