VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में हरियाणा हैल्थ मिशन के तहत सीएचसी मुआना के तत्वावधान में किशोर स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में हैल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस मौके पर सिविल अस्पताल सफीदों मित्रता कक्ष से कुशलवीर, डा. प्रीति संधू, स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र बांगड़, खेड़ा खेमावती उप स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम शकुंतला व आशा वर्कर अनीता मौजूद थे। शिविर में बच्चों को हैल्थ टिप्स दिए गए तथा उन्हे स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया। इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 174 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया।

जिसमें से 25 बच्चे गंभीर रोगों से ग्रस्त पाए गए जिन्हे जांच के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों जांच के लिए रैफर किया गया। इस मौके पर बच्चों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। कैंप के दौरान लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने सुंदर-सुंदर पेंटिंग व पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा, द्वितीय सलोनी व तृतीय स्थान पर शीतल, जतिन व स्नेहा रही। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
